Petrol Diesel Price Today: आम जनता को राहत, जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां जानें आज का दाम

 नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 25वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल का दाम  जस का तस बना हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (28 November) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल  (Diesel) का भाव जारी कर दिया है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।



 देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


पेट्रोल डीजल का ताजा भाव 


दिल्ली: पेट्रोल- ₹103.97 प्रति लीटर, डीजल- ₹86.67 प्रति लीटर। 


मुंबई: पेट्रोल-₹109.98 प्रति लीटर, डीजल- ₹94.14 प्रति लीटर। 


कोलकाता: पेट्रोल-₹104.67 प्रति लीटर, डीजल- ₹89.79 प्रति लीटर। 


चेन्नई: पेट्रोल-101.40 रुपये प्रति लीटर, डीजल- ₹91.43 प्रति लीटर। 


नोएडा: पेट्रोल-₹95.51 प्रति लीटर, डीजल- ₹87.01 प्रति लीटर। 


भोपाल : पेट्रोल-₹107.23 प्रति लीटर, डीजल- ₹90.87 प्रति लीटर। 

इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।



पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देश में सबसे सस्ता डीजल 77.13 रुपये लीटर

 Petrol Diesel Price Today: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। लगातार 22वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। राजधानी में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर  शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे।  अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है।



इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल हो सकता है और भी सस्ता! कीमतों में कटौती की उम्मीद


बता दें तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के बाद भारत और अमेरिका ने अपने रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल को जारी करने की घोषणा की है। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से भी रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की अपील की गई है। भारत 50 लाख बैरल तेल जारी करेगा। भारत का रणनीतिक तेल भंडार 3.8 करोड़ बैरल का है और यह देश के पूर्वी एवं दक्षिण तट पर स्थित है। इस घोषणा के बाद तेल की कीमतों पर कुछ दबाव दिखा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतें लगभग स्थिर रही है। 


मुख्य शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल


शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)/डीज़ल (रुपये/लीटर)


श्रीगंगानगर 112.11/ 95.26

पोर्ट ब्लेयर 82.96 /77.13

जयपुर 107.06 /90.70

दिल्ली 103.97/ 86.67

मुंबई 109.98 /94.14

चेन्नई 101.40/ 91.43

कोलकाता 104.67/ 89.79

भोपाल 107.23 /90.87

रांची 98.52 /91.56

बेंगलुरु 100.58/ 85.01

पटना 105.90 /91.09

चंडीगढ़ 94.23/ 80.90

लखनऊ 95.28/ 86.80

नोएडा 95.51/ 87.01

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट


आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं


Good story for you

 Hello gyes, 

Today new story 

New story


We are telling about a story of a king once upon a time one king and his kingdom his very happy 😊. The king was wise person and kind . He gave some money 💰 to beggars for there help . Thus the king kingdom is playing good . But some years later kings daid and his son change all rule of the kingdom. The people's of the kingdom was unhappy these rules. They begge to king but king was fanatic. This condition make unhappy all people . And people attick to king and in the attack king was died.

Moral :- Make wise but never do overconfident.