पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देश में सबसे सस्ता डीजल 77.13 रुपये लीटर

 Petrol Diesel Price Today: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। लगातार 22वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। राजधानी में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर  शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे।  अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है।



इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल हो सकता है और भी सस्ता! कीमतों में कटौती की उम्मीद


बता दें तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के बाद भारत और अमेरिका ने अपने रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल को जारी करने की घोषणा की है। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से भी रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की अपील की गई है। भारत 50 लाख बैरल तेल जारी करेगा। भारत का रणनीतिक तेल भंडार 3.8 करोड़ बैरल का है और यह देश के पूर्वी एवं दक्षिण तट पर स्थित है। इस घोषणा के बाद तेल की कीमतों पर कुछ दबाव दिखा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतें लगभग स्थिर रही है। 


मुख्य शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल


शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)/डीज़ल (रुपये/लीटर)


श्रीगंगानगर 112.11/ 95.26

पोर्ट ब्लेयर 82.96 /77.13

जयपुर 107.06 /90.70

दिल्ली 103.97/ 86.67

मुंबई 109.98 /94.14

चेन्नई 101.40/ 91.43

कोलकाता 104.67/ 89.79

भोपाल 107.23 /90.87

रांची 98.52 /91.56

बेंगलुरु 100.58/ 85.01

पटना 105.90 /91.09

चंडीगढ़ 94.23/ 80.90

लखनऊ 95.28/ 86.80

नोएडा 95.51/ 87.01

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट


आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं


ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Good , wow , nice, hello