Petrol Diesel Price Today: आम जनता को राहत, जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां जानें आज का दाम

 नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 25वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल का दाम  जस का तस बना हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (28 November) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल  (Diesel) का भाव जारी कर दिया है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।



 देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


पेट्रोल डीजल का ताजा भाव 


दिल्ली: पेट्रोल- ₹103.97 प्रति लीटर, डीजल- ₹86.67 प्रति लीटर। 


मुंबई: पेट्रोल-₹109.98 प्रति लीटर, डीजल- ₹94.14 प्रति लीटर। 


कोलकाता: पेट्रोल-₹104.67 प्रति लीटर, डीजल- ₹89.79 प्रति लीटर। 


चेन्नई: पेट्रोल-101.40 रुपये प्रति लीटर, डीजल- ₹91.43 प्रति लीटर। 


नोएडा: पेट्रोल-₹95.51 प्रति लीटर, डीजल- ₹87.01 प्रति लीटर। 


भोपाल : पेट्रोल-₹107.23 प्रति लीटर, डीजल- ₹90.87 प्रति लीटर। 

इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Good , wow , nice, hello